शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शैक्षिक उन्नयन के साथ विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का अधिकाधिक विकास हो। उन्होंने विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से पहले-पहले पानी की टंकियों, विद्यालय भवनों की समुचित सार संभाल और सफाई कराए जाने, प्रवेशोत्सव के प्रभावी क्रियान्वयन और राजकीय विद्यालयाें में नामांकन वृद्धि के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने यहां नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने भवन विहीन विद्यालयों के लिए भवन निर्माण, विद्यालयों की मरम्मत एवं मनरेगा के तहत खेल मैदानों के निर्माण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के समुचित विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास हों।
श्री देवनानी सोमवार को यहां शिक्षा संकुल में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यालयों की मोनिटरिंग के लिए जिलेवार लगाए गए विभाग के प्रभारी आर.ए.एस. अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित जिलों में जाएं तो वहां के विद्यालयों के मूल्यांकन का फोलोअप भी करें।