जालोर – साचोंर के इतिहास में मानव सेवा को समर्पित लाल बून्द जिन्दगी रक्षक के प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष में 3 अप्रेल 2017 को होने जा रहा है एक विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर
जिसमे आप अपना कीमती समय निकालकर ,अवश्य पधारे व अपना अमूल्य रक्त देकर मानवता की मिशाल पेश करे। स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभा भवन कचहरी रॉड सांचोर ।