जयपुर, 10 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर जयपुर में आगामी 5 एवं 6 अगस्त को आयोजित होने वाला ‘फेस्टीवल ऑफ एजूकेशन’ शिक्षा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर का उत्सव आयोजित होगा। इसमें सहयोग के लिए उन्होंने जेम्स एजुकेशन फाउण्डेशन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग से राजस्थान देश का अग्रणी शिक्षा राज्य बने, यही हमारा प्रयास है।
श्री देवनानी सोमवार को यहां राजधानी जयपुर में आगामी 5 एवं 6 अगस्त को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित होने वाले ‘फेस्टीवल ऑफ एजुकेशन’ के लिए जेम्स एजुकेशन फाउण्डेशन के जवाहर सर्किल के पास स्थित कैम्प ऑफिस के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार तथा जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ‘वन यंग राजस्थान’ थीम पर आयोजित होने वाला यह फेस्टीवल प्रदेश को वैश्विक शैक्षिक परिदृश्य पर उभारने में विशेष रूप से कारगर साबित होगा। उन्हाेंने राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि ‘टीम एजूकेशन’ दिन में 16 से 17 घंटे काम करती है और इसी से राजस्थान निरंतर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं है। नीट, जी और दूसरी प्रतिस्पद्र्धाओं में राजस्थान के विद्यार्थी सर्वोच्च स्थान पर रहते हैं। राजस्थान की प्रतिभाओं को यदि जेम्स तथा अन्य वैश्विक समूह यदि अवसर प्रदान करे तो विश्वभर में राजस्थान छा जाएगा।