अजमेर/पुष्कर। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला 2025 का औपचारिक शुभारंभ आज मेला कार्यालय की स्थापना के साथ हो गया है। परंपरानुसार मेले का विधिवत उद्घाटन 30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा।इस वर्ष मेला 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा। मेला मैदान में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक नृत्य, लोकगीत प्रस्तुतियों और आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। पशुपालकों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।मेले में इस बार ऊंट, घोड़े, गाय, बैल सहित कई नस्लों के पशुओं की खरीद-फरोख्त होगी। वहीं राजस्थान की लोकसंस्कृति की झलक दिखाने वाले ग्रामीण खेल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, झूले और पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।पुष्कर सरोवर और ब्रह्मा मंदिर दर्शन के साथ यह मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम बनेगा। देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है।